नावकोठी में जमीन का सर्वे शुरू
नावकोठी . प्रखंड में जमीन का सर्वे शुरू हो गया है. इस प्रखंड में कुल 35 मौजे का सर्वे किया जाना है. सर्वे विभाग के एएमओ विनय कुमार ने बताया कि 23 मौजे का सर्वे हो चुका है. सीओ रोहित कुमार ने भूस्वामियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अद्यतन रसीद कटा लें. सर्वे में […]
नावकोठी . प्रखंड में जमीन का सर्वे शुरू हो गया है. इस प्रखंड में कुल 35 मौजे का सर्वे किया जाना है. सर्वे विभाग के एएमओ विनय कुमार ने बताया कि 23 मौजे का सर्वे हो चुका है. सीओ रोहित कुमार ने भूस्वामियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अद्यतन रसीद कटा लें. सर्वे में बाधा नहीं पहुंचेगी.