एसओएस ने मनाया 66वें स्थापना दिवस

बेगूसराय नगर. एसओएस भारतीय बाल ग्राम के 66वें स्थापना दिवस पर समारोह को हर्षोल्लास के साथ एसओएस सिंधौल परिसर में मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि विश्व में एसओएस का यह अनोखा प्रयास है. सिंघौल स्थित इस बाल ग्राम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:04 PM

बेगूसराय नगर. एसओएस भारतीय बाल ग्राम के 66वें स्थापना दिवस पर समारोह को हर्षोल्लास के साथ एसओएस सिंधौल परिसर में मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि विश्व में एसओएस का यह अनोखा प्रयास है. सिंघौल स्थित इस बाल ग्राम ने कम समय में ही अपने सेवा भावना से सबको को आकार्षित किया है. बाल ग्राम के संस्थापक डॉ हरमन माइनर के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया. बच्चों द्वारा विभिन्न तरह के चित्रों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इस अवसर पर चिंतक वैद्यनाथ शर्मा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मंजु देवी आदि उपस्थित थे. आगत अतिथियों का स्वागत एसओएस के निदेशक राकेश कुमार सिन्हा ने किया.

Next Article

Exit mobile version