जदयू की चौपाल सभा में बिहार विकास पर चर्चा
तसवीर- 1- चौपाल में भाग लेते जदयू नेतानीमाचांदपुरा. बिहार प्रदेश जदयू के आह्वान पर सदर प्रखंड के तुलसीपुर गांव में बुधवार को जिला जदयू द्वारा चौपाल सभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रो प्रमोद कुमार शर्मा ने की. सभा में बिहार के विकास पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर जदयू के अति पिछड़ा […]
तसवीर- 1- चौपाल में भाग लेते जदयू नेतानीमाचांदपुरा. बिहार प्रदेश जदयू के आह्वान पर सदर प्रखंड के तुलसीपुर गांव में बुधवार को जिला जदयू द्वारा चौपाल सभा आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रो प्रमोद कुमार शर्मा ने की. सभा में बिहार के विकास पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि नीतीश के शासन में बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है. इसकी चर्चा बिहार में ही नहीं, पूरी दुनिया में हो रही है. उन्होंने झूठे वादे कर केंद्र की सत्ता पर हथियानेवाली भाजपा से सावधान रहने का आह्वान किया. जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री विकसित बिहार बनाने को कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को बेनकाब किया जायेगा. इस अवसर पर एमएलसी रूदल राय, प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामराज महतो, पूर्व एमएलसी भूमिपाल, महेश राय, अशोक राय, अवध शर्मा, चंद्रशेखर पटेल आदि उपस्थित थे.