डॉ संजीव के समर्थन में जनसंपर्क तेज
नीमाचांदपुरा. बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव में जदयू, राजद व कांग्रेस महागंठबंधन के उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार के समर्थन में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने बुधवार को जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने बनद्वार, हैवतपुर, अझौर, परना, चांदपुरा, कैथ, सांख व सूजा पंचायतों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्यों के बीच सघन […]
नीमाचांदपुरा. बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव में जदयू, राजद व कांग्रेस महागंठबंधन के उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार के समर्थन में जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने बुधवार को जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने बनद्वार, हैवतपुर, अझौर, परना, चांदपुरा, कैथ, सांख व सूजा पंचायतों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्यों के बीच सघन जनसंपर्क करते हुए डॉ संजीव कुमार की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रथम वरीयता का मद देने की अपील की. इस मौके पर जदयू नेता महेश राय आदि मौजूद थे.