एसबीएसएस कॉलेज में छात्रों के प्रदर्शन से घंटों हलकान होते रहे छात्र-छात्राएं
बेगूसराय (नगर). एसबीएसएस कॉलेज में नामांकन को लेकर आवेदन फॉर्म लेने आये छात्र-छात्राओं को विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा किये जा रहे आंदोलन के दौरान हलकान होना पड़ा. कड़ाके की धूप व ऊमस भरी गरमी में घंटों छात्र-छात्राओं को कतार में खड़ा रहना पड़ा. बताया जाता है कि आंदोलन को लेकर बाहर से आनेवाले छात्र-छात्राएं, […]
बेगूसराय (नगर). एसबीएसएस कॉलेज में नामांकन को लेकर आवेदन फॉर्म लेने आये छात्र-छात्राओं को विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा किये जा रहे आंदोलन के दौरान हलकान होना पड़ा. कड़ाके की धूप व ऊमस भरी गरमी में घंटों छात्र-छात्राओं को कतार में खड़ा रहना पड़ा. बताया जाता है कि आंदोलन को लेकर बाहर से आनेवाले छात्र-छात्राएं, तब तक इंतजार करते रहे जब तक छात्रों का आंदोलन प्राचार्य की वार्ता के बाद समाप्त न हो गया.
आवेदन फॉर्म लेने आयी छात्रा रुचि कुमारी ने कहा कि तीन घंटे से पश्चिमी खिड़की पर कतार में खड़ा कर हमलोगों को धूप में रखा गया. इसके बाद पूर्वी खिड़की पर जाने को कहा. कॉलेज प्रबंधन की लचर व्यवस्था से हमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लाखो से आयी छात्रा रीना कुमारी ने कहा कि कड़ी धूप के कारण फॉर्म जमा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. लग रहा था जैसे कतार में गिर जायेंगे. कोई शेड की व्यवस्था नहीं है. कॉलेज प्रशासन को इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाना चाहिए.