छोटे-छोटे बच्चे भी रख रहे रोजा

तसवीर- रोजा को लेकर सजी दुकानेंतसवीर -2बेगूसराय(नगर). सात रमजान बीतने के बाद जैसे-जैसे ईद की तिथि नजदीक आ रही है मुसलमान भाइयों में उत्साह बढ़ते जा रहा है. जिले में छोटे-छाटे बच्चे भी रोजा रख रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक मसजिद हो या घर चारों तरफ विशेष चहल-पहल है. सबसे अधिक भीड़ मसजिदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:04 PM

तसवीर- रोजा को लेकर सजी दुकानेंतसवीर -2बेगूसराय(नगर). सात रमजान बीतने के बाद जैसे-जैसे ईद की तिथि नजदीक आ रही है मुसलमान भाइयों में उत्साह बढ़ते जा रहा है. जिले में छोटे-छाटे बच्चे भी रोजा रख रहे हैं. गांव से लेकर शहर तक मसजिद हो या घर चारों तरफ विशेष चहल-पहल है. सबसे अधिक भीड़ मसजिदों में जुमे के दिन होती है. रमजान माह का पहला जुमा समाप्त हो चुका है. दूसरे जुमे की तैयारी में लोग जुटे हैं. संबंधित मसजिदों के इमामों के द्वारा आवाम के सामने रमजान के रोजे, रोजे की फजीलत व अहमियत के साथ-साथ इस माहे मुबारक में अल्लाह ताला की तरफ से रोजेदारों को मिलनेवाले इनाम व एकराम पर विस्तृत प्रकाश डाला जाता है. जान-बूझ कर रोजा नहीं रखने एवं रोजा की हालत में अपनी जुबान से गंदी एवं फहश बातें निकालने पर होनेवाले गुनाहों से बचने की बात बतायी जाती है. रमजान को लेकर बाजारों में भी खरीदारी तेज हो गयी है. शहर के कचहरी रोड, जामा मसजिद रोड, पोखडि़या समेत अन्य जगहों पर रोजा को लेकर जम कर खरीदारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version