नामांकन की अंतिम तिथि 30 तक

10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए भीपीएस कंप्यूटर कल्याण केंद्र में इग्नू के महत्व पर परामर्श सत्र का आयोजन तसवीर-परामर्श सत्र में उपस्थित विशेषज्ञ एवं भाग लेते छात्र-छात्राएंतसवीर-10,11बेगूसराय (नगर). 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए भीपीएस कंप्यूटर कल्याण केंद्र में इग्नू के विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के महत्व पर परामर्शदाताओं के द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:04 PM

10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए भीपीएस कंप्यूटर कल्याण केंद्र में इग्नू के महत्व पर परामर्श सत्र का आयोजन तसवीर-परामर्श सत्र में उपस्थित विशेषज्ञ एवं भाग लेते छात्र-छात्राएंतसवीर-10,11बेगूसराय (नगर). 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए भीपीएस कंप्यूटर कल्याण केंद्र में इग्नू के विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के महत्व पर परामर्शदाताओं के द्वारा परामर्श सत्र का आयोजन किया गया. उपस्थित परामर्श दाताओं ने इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों बीसीए, एमसीए, सीआइटी समेत अन्य कई महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक भी एन ठाकुर ने बताया कि इग्नू के 2015-16 विभिन्न सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों जैसे सीआइटी, सीआइइ, सीआरडी, सीसीएस में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक छात्र-छात्राएं नामांकन फॉर्म एवं विवरणिका इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के कार्यक्रम अध्ययन केंद्र भीपीएस कंप्यूटर एवं इग्नू अध्ययन केंद्र, जीडी कॉलेज, बेगूसराय से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 30 जून है. साथ ही उन्होंने इग्नू के पाठ्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका पाठ्यक्रम उच्चतम गुणवत्तावाला है. यह निश्चित रू प से सफलता के लिए तैयार करेगा. इस मौके पर इग्नू कार्यक्रम अध्ययन केंद्र के कार्यक्रम प्रभारी अमरेंद्र कुमार, राज रोशन, संजीव कुमार, परवीन कुमार, सीता रमण शुक्ला समेत अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version