सूबे में हो रहा तेजी से विकास

विभिन्न प्रखंडों में जदयू की चौपाल में परचा पर चर्चा तसवीर- चौपाल में भाग लेते जदयू के कार्यकर्ता.तसवीर- 14नीमाचांदपुरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विभिन्न पंचायतों में चौपाल लगा कर परचा पर चर्चा की. कुसमहौत व नीमा पंचायतों में जदयू के कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:06 PM

विभिन्न प्रखंडों में जदयू की चौपाल में परचा पर चर्चा तसवीर- चौपाल में भाग लेते जदयू के कार्यकर्ता.तसवीर- 14नीमाचांदपुरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर जदयू कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विभिन्न पंचायतों में चौपाल लगा कर परचा पर चर्चा की. कुसमहौत व नीमा पंचायतों में जदयू के कार्यकर्ताओं ने चौपाल लगाया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामराज महतो ने की. मौके पर एमएलसी रूदल राय ने बिहार में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा, अस्पताल, बिजली, उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में बिहार तेजी से विकास हो रहा है. इसकी चर्चा देश-दुनिया में हो रही है. जदयू जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद शर्मा ने कहा कि भाजपा झूठ की खेती करती है. आनेवाले समय में झूठे वादे करने वाली भाजपा से सतर्क रहने की जरूरत है. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि देश को गुलाम बनाने के लिए भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल लाया है. जदयू इसे बेनकाब करेगी. मौके पर मनोहर महतो, रामविनय सिंह, रविद्रनिराला, अशोक राय, मुखिया रामप्रकाश पासवान, सरपंच चंद्रकांत पोद्दार आदि उपस्थित थे. वहीं छौड़ाही प्रतिनिधि के अनुसार पतला गांव में पर्चा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर क्षेत्रीय विधायक मंजु वर्मा ने बिहार विकास पर चर्चा की. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश आजाद, डॉ शंकर प्रसाद महतो, मो मतीन आदि उपस्थित थे. तेघड़ा प्रतिनिधि के अनुसार गौड़ा पंचायत-2 में जदयू के द्वारा चौपाल लगाया. मौके पर परचा पर चर्चा करते हुए नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनायी गयी. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्यामानंदन राय, रवींद्र कुमार भारती, हरिनंदन राय, कमली राय, महेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version