नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का प्रस्ताव आपत्तिजनक

बेगूसराय(नगर). राज्य के नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतनमान एवं सेवाशर्त के लिए गठित कमेटी का प्रस्ताव असम्मानजनक एवं शिक्षक संघों के साथ हुई वार्ता के विपरीत है. संघ के राज्य अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राज्य सचिव मंडल सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय, जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी, कोषाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय समेत अन्य शिक्षक नेताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:06 PM

बेगूसराय(नगर). राज्य के नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतनमान एवं सेवाशर्त के लिए गठित कमेटी का प्रस्ताव असम्मानजनक एवं शिक्षक संघों के साथ हुई वार्ता के विपरीत है. संघ के राज्य अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राज्य सचिव मंडल सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय, जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी, कोषाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद राय समेत अन्य शिक्षक नेताओं ने कमेटी के प्रस्ताव को असम्मानजनक बताते हुए संघ के द्वारा सौंपे गये वेतन सरंचना एवं सेवा शर्त की अनुशंसा की मांग की है. शिक्षक नेताओं ने सरकार को आगाह किया है कि कुछ तथाक थित शिक्षक संगठनों के नेताओं के समर्थन को आम शिक्षकों का समर्थन समझने के मुगालते में सरकार न रहे. हमने आंदोलन को स्थगित किया है समाप्त नहीं. शिक्षक नेताओं ने कहा कि यदि समान काम के लिए समान वेतन की मांग नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को नहीं दिया जाता है तो हमारा न्याय संघर्ष जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version