Advertisement
नामांकन की अंतिम तिथि 30 तक
बेगूसराय (नगर) : 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए भीपीएस कंप्यूटर कल्याण केंद्र में इग्नू के विभिन्न रोजगारपरक पाठय़क्रमों के महत्व पर परामर्शदाताओं के द्वारा परामर्श सत्र का आयोजन किया गया. उपस्थित परामर्श दाताओं ने इग्नू के विभिन्न पाठय़क्रमों बीसीए, एमसीए, सीआइटी समेत अन्य कई महत्वपूर्ण पाठय़क्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला गया. […]
बेगूसराय (नगर) : 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए भीपीएस कंप्यूटर कल्याण केंद्र में इग्नू के विभिन्न रोजगारपरक पाठय़क्रमों के महत्व पर परामर्शदाताओं के द्वारा परामर्श सत्र का आयोजन किया गया.
उपस्थित परामर्श दाताओं ने इग्नू के विभिन्न पाठय़क्रमों बीसीए, एमसीए, सीआइटी समेत अन्य कई महत्वपूर्ण पाठय़क्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक भी एन ठाकुर ने बताया कि इग्नू के 2015-16 विभिन्न सर्टिफिकेट पाठय़क्रमों जैसे सीआइटी, सीआइइ, सीआरडी, सीसीएस में नामांकन की प्रक्रिया जारी है.
इच्छुक छात्र-छात्राएं नामांकन फॉर्म एवं विवरणिका इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के कार्यक्रम अध्ययन केंद्र भीपीएस कंप्यूटर एवं इग्नू अध्ययन केंद्र, जीडी कॉलेज, बेगूसराय से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 30 जून है.
साथ ही उन्होंने इग्नू के पाठय़क्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका पाठय़क्रम उच्चतम गुणवत्तावाला है. यह निश्चित रू प से सफलता के लिए तैयार करेगा. इस मौके पर इग्नू कार्यक्रम अध्ययन केंद्र के कार्यक्रम प्रभारी अमरेंद्र कुमार, राज रोशन, संजीव कुमार, परवीन कुमार, सीता रमण शुक्ला समेत अन्य विशेषज्ञ उपस्थित थे.
घटना को अंजाम देने के बाद हवाई फायरिंग करते भागे
गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घरों में घुसे
बरौनी : पुलिस प्रशासन लाख कोशिश कर ले, लेकिन अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा है कि जिले के लोगों में दहशत का माहौल है. बुधवार की रात कानून व्यवस्था को धता उड़ाते हुए तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल चौक पर हथियार से लैस अपराधियों ने कंपोजिट शराब दुकान के सेल्समैन को बंधक बना कर एक लाख, 34 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक पर सवार हथियार से लैस तीन अपराधी शराब की दुकान पर धावा बोल दिये. अपराधियों ने दुकान के सेल्समैन शंकर कुमार को बंधक बना कर दुकान में रखे रुपये के बारे में जानकारी मांगी. इसके बाद में उन्होंने सेल्समैन को बंधक बना कर दुकान में रखे एक लाख, 34 हजार रुपये लूट लिये. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. घटना के बाद दुकान के सेल्समैन ने बताया कि लूटपाट की घटना के दौरान अपराधियों ने कुल तीन राउंड फायरिंग की.
इस घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है. जैसे ही लोगों ने गोलीबारी की आवाज सुनी, वे अपने-अपने घरों में बंद हो गये. अपराधियों के जाने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना के संबंध में तेघड़ा थाने में तीन अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध कांड संख्या 195/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पकठौल चौक पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस दौरान शराब दुकान के कर्मचारियों को बंधक बना कर एक लाख, 34 हजार रुपये तथा दुकान में रखे दो मोबाइलों को लूट कर फरार हो गये. घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस की एक पिलेट बरामद किया है. पुलिस अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement