ट्रेन से लूटे गये कपड़े बरामद
गढ़हारा : चकिया थाना अंतर्गत चकिया गांव से भारी संख्या में लूटे गये कपड़े बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, आसनसोल से आजमगढ़ के लिए कपड़े को ट्रेन में बुकिंग कराया गया था, जिसे अपराधियों ने हथिदह व गड़हारा के बीच लुटेरों ने कपड़े को लूट लिया था. घटना की […]
गढ़हारा : चकिया थाना अंतर्गत चकिया गांव से भारी संख्या में लूटे गये कपड़े बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, आसनसोल से आजमगढ़ के लिए कपड़े को ट्रेन में बुकिंग कराया गया था, जिसे अपराधियों ने हथिदह व गड़हारा के बीच लुटेरों ने कपड़े को लूट लिया था.
घटना की सूचना पाकर आरपीएफ, गढ़हारा के इंस्पेक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम को चकिया निवासी अमित कुमार, अमन कुमार एवं शशि कुमार समेत चार लोगों के घर से लूटे गये कपड़े को बरामद कर लिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गये चारों आरोपितों के विरुद्ध आरपीएफ थाना, गढ़हारा में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसकी कांड संख्या 5/15 है. गिरफ्तार आरोपितों को बेगूसराय जेल भेज दिया गया. रेल पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. ज्ञात हो कि आरपीएफ गढ़हारा ने दो माह के अंदर कई बड़े कांडों के उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गये आरोपितों के कई बड़े अपराधियों से तार जुड़े होने की संभावना है. रेल पुलिस ने बताया कि समय आने पर और मामले का खुलासा किया जायेगा.