जर्जर सड़क पर लोगों का पैदल चलना मुश्किल
तेघड़ा. एनएच 28 से अयोध्या गांव तक जानेवाली लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है. आलम यह है कि सड़क में दर्जनों जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा वाणिज्य मंच के जिलाध्यक्ष विवेक गौतम ने […]
तेघड़ा. एनएच 28 से अयोध्या गांव तक जानेवाली लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है. आलम यह है कि सड़क में दर्जनों जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा वाणिज्य मंच के जिलाध्यक्ष विवेक गौतम ने कहा कि संबंधित विभाग के एसडीओ व कार्यपालक अभियंता से सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग कई बार की गयी, लेकिन अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में उक्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. गौतम ने कहा कि शीघ्र मरम्मत नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा.