जदयू के द्वारा परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित
बेगूसराय (नगर). बिहार प्रदेश जनता दल यू के आह्वान पर मटिहानी विधान सभा क्षेत्र की रामदीरी पंचायत एक के रैंची टोला, महाजी, भवानंदपुर, महावीर चौक, लौका सिंह टोला, रामनगर, लवहरचक, सिहमा के उत्तरवाड़ी टोला, पथला टोला, गोसाई टोला सहित तीनों पंचायतों में परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार […]
बेगूसराय (नगर). बिहार प्रदेश जनता दल यू के आह्वान पर मटिहानी विधान सभा क्षेत्र की रामदीरी पंचायत एक के रैंची टोला, महाजी, भवानंदपुर, महावीर चौक, लौका सिंह टोला, रामनगर, लवहरचक, सिहमा के उत्तरवाड़ी टोला, पथला टोला, गोसाई टोला सहित तीनों पंचायतों में परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में चलाये जा रहे विकास के कार्यों पर चर्चा की. इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह, मुकेश कुमार, प्रखंड युवा अध्यक्ष परितोष कुमार, चुनचुन कुमार, विपिन कुमार सिंह समेत अन्य जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.