ट्रक ने माकपा नेता को कुचला
इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हुई मौतमंसूरचक. मंसूरचक-राजापुर पथ के भवानीपुर मोमीनावाद के निकट गुरुवार की देर रात ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मोमीनावाद निवासी स्व भंगी महतो का 50 वर्षीय पुत्र माकपा नेता कैलाश महतो है. बताया जाता है कि कैलाश सड़क के किनारे लघुशंका […]
इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हुई मौतमंसूरचक. मंसूरचक-राजापुर पथ के भवानीपुर मोमीनावाद के निकट गुरुवार की देर रात ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मोमीनावाद निवासी स्व भंगी महतो का 50 वर्षीय पुत्र माकपा नेता कैलाश महतो है. बताया जाता है कि कैलाश सड़क के किनारे लघुशंका कर रहा था. इसी दौरान एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए दलसिंहसराय ले जाने के क्रम में रास्ते मंे उसने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ लिया. चालक फरार होने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही सीपीएम कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव पर पार्टी का झंडा ओढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. शोक व्यक्त करनेवालों में जिला कमेटी सदस्य उमेश सिंह, शिवजी साह, बैद्यनाथ महतो, लालबाबू महतो आदि शामिल हैं.