युवा शक्ति की जीडी कॉलेज इकाई का किया गया गठन
तसवीर-8-बैठक में उपस्थित छात्रबेगूसराय (नगर). शहर के पोखडि़या काली मंदिर के प्रांगण में युवा शक्ति जीडी कॉलेज छात्र इकाई का गठन किया गया. इस मौके पर प्रदेश से आयोजन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार सिंह, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार, जिला महासचिव श्यामनंदन पासवान, छोटू कुमार, बाबुल बाबा के नेतृत्व में जिला […]
तसवीर-8-बैठक में उपस्थित छात्रबेगूसराय (नगर). शहर के पोखडि़या काली मंदिर के प्रांगण में युवा शक्ति जीडी कॉलेज छात्र इकाई का गठन किया गया. इस मौके पर प्रदेश से आयोजन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार सिंह, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार, जिला महासचिव श्यामनंदन पासवान, छोटू कुमार, बाबुल बाबा के नेतृत्व में जिला इकाई का गठन किया गया. इस मौके पर विवेक कुमार विक्कू को जीडी कॉलेज का छात्र अध्यक्ष, सुकेश कुमार गुड्डू को छात्र उपाध्यक्ष, मृणाल कुमार को महासचिव, रवि कुमार को सचिव, सुभाष प्रियदर्शी को बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष व शिवनंदन कुमार क ो डंडारी प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. मौके पर धीरज कुमार, दिनेश कुमार, अमन कुमार, रू पेश कुमार, कन्हैया कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.