तेजाब डाल कर युवक की हत्या (बेगूसराय पेज वन)
नहीं हो पायी है शव की पहचानपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दियाजांच में जुटी पुलिसभगवानपुर. पुलिस प्रशासन के द्वारा लाख प्रयास के बाद भी अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों के बीच हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. […]
नहीं हो पायी है शव की पहचानपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दियाजांच में जुटी पुलिसभगवानपुर. पुलिस प्रशासन के द्वारा लाख प्रयास के बाद भी अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोगों के बीच हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. शुक्रवार की सुबह जिले के तेयाय ओपी क्षेत्र के पालीडीह गांव से दक्षिण चौर में एक 30 वर्षीय युवक की अपराधियों ने हत्या कर लाश को फेंक दिया. जैसे ही ग्रामीणों ने शव होने की बात लोगों को बताया कि आस-पास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने युवक के चेहरे पर तेजाब डाल कर उसे मौत के घाट उतार दिया. युवक का चेहरा इस तरह से तेजाब से जला हुआ था कि लोगों की पहचान में नहीं आ रहा था. जैसे ही घटना की सूचना तेयाय ओपी की पुलिस को मिली, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष गुंजन कुमार समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उपस्थित लोगों से जानकारी प्राप्त की. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आस-पास के लोगों में यह चर्चा हो रही थी कि अपराधियों ने कहीं अन्यत्र घटना को अंजाम देकर साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को चौर में लाकर रख दिया. इस घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं घटना के बाद बेगूसराय एवं आस-पास के जिले से भी लोग पहुंच कर शव की पहचान करने में जुटे हुए हैं.