अधिकांश नलकूप ठप, किसान परेशान (एडभांस खबर अगले दिन के लिए)
लाखो. जिले में मानसून की लेट-लतीफे आने से किसानों का कृषि कार्य चिंतनीय का विषय बना हुआ है. खरीफ फसलों का बोने का समय खत्म होता जा रहा है. इस लेकर किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं जिले के अधिकांश भू-भाग में किसान सब्जी की खेती कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिले […]
लाखो. जिले में मानसून की लेट-लतीफे आने से किसानों का कृषि कार्य चिंतनीय का विषय बना हुआ है. खरीफ फसलों का बोने का समय खत्म होता जा रहा है. इस लेकर किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं जिले के अधिकांश भू-भाग में किसान सब्जी की खेती कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिले के 90 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित है. धबौली के किसान चंद्रशेखर भगत, शंभू राय व मो तसलीम ले बताया कि किसानों के लिए सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है. जगह-जगह सरकारी नलकूप खराब पड़े हैं. कहीं नलूकप ठीक है भी, तो विभाग की लापरवाही के कारण नाला दुरूस्त नहीं है. बिजली के कम वोल्टेज के कारण कई नलकूप बंद रहते हैं. नतीजतन कृषक पंपसेट के जरिए पटवन करने को मजबूर हैं. डीजल की कीमतें में वृद्वि के कारण पंपसेट मालिकों द्वारा किसानों से अधिक पैसे लिये जाते हैं. जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सदर बीडीओ रविशंकर कुमार ने बताया कि इस ओर विभाग को पत्र लिखा जायेगा.