केरोसिन छिड़क कर युवती ने की आत्महत्या
बेगूसराय (नगर). नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 बाघा निवासी अरुण कुमार सिंह की 16 वर्षीया पुत्री चिंकी कुमारी की मौत आग से झुलसने से हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि उक्त युवती ने केरोसिन छिड़क कर बंद कमरे में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में युवती […]
बेगूसराय (नगर). नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 बाघा निवासी अरुण कुमार सिंह की 16 वर्षीया पुत्री चिंकी कुमारी की मौत आग से झुलसने से हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि उक्त युवती ने केरोसिन छिड़क कर बंद कमरे में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में युवती के पिता अरुण सिंह ने थाने में आवेदन देकर बताया कि दोनों पति-पत्नी के पैतृक गांव चले जाने के बाद चिंकी ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जैसे ही उक्त युवती द्वारा आत्महत्या करने की खबर आसपास के लोगों तक पहुंची घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना के कारणों का स्पष्ट रू प से पता समाचार प्रेषण तक नहीं चल पाया था. पुलिस भी इस घटना की तहकीकात में जुट गयी है.