34 पदों के लिए 1037 आवेदन आये
गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र में स्नातक व बेसिक ग्रेड के कुल 34 उर्दू शिक्षकों की बहाली को लेकर 1037 लोगों ने आवेदन जमा किया है. स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक के तीन पदों के लिए 46, बेसिक ग्रेड के 11 पदों के लिए 362 आवेदन मिले हैं. मालीपुर पंचायत में तीन पद पर 120, गढ़पुरा पंचायत में […]
गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र में स्नातक व बेसिक ग्रेड के कुल 34 उर्दू शिक्षकों की बहाली को लेकर 1037 लोगों ने आवेदन जमा किया है. स्नातक ग्रेड प्रखंड शिक्षक के तीन पदों के लिए 46, बेसिक ग्रेड के 11 पदों के लिए 362 आवेदन मिले हैं. मालीपुर पंचायत में तीन पद पर 120, गढ़पुरा पंचायत में छह पदों पर 124, दुनही में चार पदों पर 122, कुम्हारसों में दो पद पर 105, सोनमा पंचायत एक पद के लिए 20 आवेदन जमा हुआ है.