225 किसानों के बीच धान का बीज वितरित
गढ़हारा. बरौनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के किसानों के बीच शनिवार को धान कीट वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार पिपरा, बथौली, हाजीपुर, मोसादपुर, पपरौर, अमरपुर सहित अन्य पंचायतों के 225 किसानों के बीच अनुदानित दर पर धान का बीज दिया गया. इस संबंध में कृषि समन्वयक रंजीत कुमार ने बताया कि यह लाभ वैसे […]
गढ़हारा. बरौनी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के किसानों के बीच शनिवार को धान कीट वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार पिपरा, बथौली, हाजीपुर, मोसादपुर, पपरौर, अमरपुर सहित अन्य पंचायतों के 225 किसानों के बीच अनुदानित दर पर धान का बीज दिया गया. इस संबंध में कृषि समन्वयक रंजीत कुमार ने बताया कि यह लाभ वैसे लोगों को दिया गया, जिन्होंने खाता में 2500 रुपये जमा किये थे.