नोडल पदाधिकारी प्रतिनियक्त

बेगूसराय(नगर). जिला निर्वाचन पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बिहार विधान परिषद के बेगूसराय सह खगडि़या स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव हेतु अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय के अनुश्रवण के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. इसके लिए सुनील कुमार सिंह वाणिज्य कर आयुक्त बेगूसराय को नोडल पदाधिकारी के रू प में नामित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:05 PM

बेगूसराय(नगर). जिला निर्वाचन पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने बिहार विधान परिषद के बेगूसराय सह खगडि़या स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव हेतु अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय के अनुश्रवण के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. इसके लिए सुनील कुमार सिंह वाणिज्य कर आयुक्त बेगूसराय को नोडल पदाधिकारी के रू प में नामित किया गया है. उनका मोबाइल नंबर 9470001715 है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी को चुनाव के लिए गठित उड़नदस्ता टीम से संपर्क स्थापित करते हुए अभ्यर्थियों के व्यय का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने एवं समय-समय पर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा है. ज्ञात हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रखंडों एवं जिला स्तर पर फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है. अंचलाधिकारी को उनके प्रखंड अंर्तगत उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं अनुमंडलाधिकारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत वरीय उड़नदस्ता दंडाधिकारी के रू प में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version