पुलिस की तत्परता से युवक की बची जान

बछवाड़ा : ग्रामीणों की सूचना पुलिस की तत्परता से बेगमसराय निवासी मो कलाम की जान बची. जानकारी के अनुसार, रानी दो पंचायत के बेगमसराय निवासी मो कलाम ताड़ीखाना में शराब पी रहा था. वहां पूर्व से ही बेगमसराय निवासी शंकर यादव व अरुण यादव शराब पी रहे थे. इसी क्रम में दोनों के बीच कहासुनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:23 AM
बछवाड़ा : ग्रामीणों की सूचना पुलिस की तत्परता से बेगमसराय निवासी मो कलाम की जान बची. जानकारी के अनुसार, रानी दो पंचायत के बेगमसराय निवासी मो कलाम ताड़ीखाना में शराब पी रहा था. वहां पूर्व से ही बेगमसराय निवासी शंकर यादव व अरुण यादव शराब पी रहे थे.
इसी क्रम में दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. इस पर मो कलाम को शंकर और अरुण ने जबरदस्ती दियारा क्षेत्र की ओर लेकर चले गये. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बछवाड़ा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल-बल के साथ दियारा क्षेत्र में पहुंच कर मो कलाम को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद दोनों आरोपित भागने में सफल रहे. इस अभियान में एएसआइ शैलेंद्र कुमार आदि शामिल थे. मो कलाम के बयान पर कांड संख्या 122/15 के तहत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version