नीतीश के शासन में सूबे का हुआ विकास : नरेंद्र

बेगूसराय (नगर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10 वर्षो के शासनकाल में राज्य का चहुंमुखी विकास हुआ है. सड़क, पुल,पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का बेहतरीन ढंग से विस्तार एवं विकास और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को जेल के सलाखों तक पहुंचाया गया. उक्त बातें बिहार प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:23 AM
बेगूसराय (नगर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10 वर्षो के शासनकाल में राज्य का चहुंमुखी विकास हुआ है. सड़क, पुल,पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का बेहतरीन ढंग से विस्तार एवं विकास और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को जेल के सलाखों तक पहुंचाया गया.
उक्त बातें बिहार प्रदेश जदयू के आह्वान पर परिचर्चा पर चर्चा कार्यक्रम में मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने सिंहमा, बबुरबन्ना, मटिाहनी, एक पंचायत के मटिहानी, चाक पुनर्वास, खरीदी एवं मटिहानी दो पंचायत के जिल्ला पुनर्वास, बदलपुरा, बखड्डा में चौपाल लगा कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से फीड बैक भी लिया. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने की.
इस मौके पर युवा जदयू के अध्यक्ष परितोष कुमार, जिला महासचिव मनोज कुमार सिंह, मिंकु कुमार, प्रभात कुमार, जिला सचिव मुकेश कुमार, संजीव कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version