मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा फ्लॉप

मंसूरचक . मजदूरों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलायी गयी मनरेगा मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में फ्लॉप साबित हो रही है. नतीजा है कि सैकड़ों मजदूर परदेश पलायन करने को विवश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा में वैसे लोगों को काम मिलता है, जो मुखिया का खास होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 5:04 PM

मंसूरचक . मजदूरों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलायी गयी मनरेगा मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में फ्लॉप साबित हो रही है. नतीजा है कि सैकड़ों मजदूर परदेश पलायन करने को विवश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा में वैसे लोगों को काम मिलता है, जो मुखिया का खास होता है. आरोप है कि फर्जी मजदूरों के नाम पर भी मजदूरी का भुगतान हो रहा है. शिकायत करने के बाद भी प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करते हैं. स्थानीय ग्रामीण डॉ बमबम रमण झा, राधेश्याम चौधरी ने जिला प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.