मानदेय को लेकर ग्राम रक्षा दल की बैठक
गढ़हारा . सहायक थाना, गढ़हारा में कार्यरत ग्राम रक्षा दलों की बैठक रविवार को एनइ रेलवे इंटर कॉलेज, गढ़हारा में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव सिकंदर पासवान ने की. बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. समाज व नगर की सुरक्षा के लिए ग्राम रक्षा दल हमेशा तत्पर रहता है. ग्राम रक्षा […]
गढ़हारा . सहायक थाना, गढ़हारा में कार्यरत ग्राम रक्षा दलों की बैठक रविवार को एनइ रेलवे इंटर कॉलेज, गढ़हारा में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव सिकंदर पासवान ने की. बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. समाज व नगर की सुरक्षा के लिए ग्राम रक्षा दल हमेशा तत्पर रहता है. ग्राम रक्षा दलों के सदस्यों ने मानदेय व स्थायी करने की मांग सरकार से की है. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रंजीत प्रसाद महतो, अरुण कुमार रजक, कैलाश साह, अजय साह, अमलेश चौधरी, राजेश कुमार, मो मोख्तार आदि उपस्थित थे.