विधायक ने मेधावी छात्रा को किया सम्मानित

तसवीर- छात्रा को सम्मानित करती विधायकतसवीर-12खोदाबंदपुर . क्षेत्रीय विधायक मंजू वर्मा ने मेघौल पंचायत स्थित मलमल्ला गांव निवासी आंगनबाड़ी सेविका सुभद्रा कुमारी की पुत्री श्वेता कुमारी को मैट्रिक परीक्षा 2015 में बेहतर अंक लगाने पर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि गांवों की बिटिया भी शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रही हैं. श्वेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 5:04 PM

तसवीर- छात्रा को सम्मानित करती विधायकतसवीर-12खोदाबंदपुर . क्षेत्रीय विधायक मंजू वर्मा ने मेघौल पंचायत स्थित मलमल्ला गांव निवासी आंगनबाड़ी सेविका सुभद्रा कुमारी की पुत्री श्वेता कुमारी को मैट्रिक परीक्षा 2015 में बेहतर अंक लगाने पर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि गांवों की बिटिया भी शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रही हैं. श्वेता ने 75 प्रतिशत अंक ला कर गांव का मान बढ़ाया है. विदित हो कि श्वेता कुमारी श्री दुर्गा उच्च विद्यालय, मेघौल की छात्रा है. इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, विधायक प्रतिनिधि रमेश कुमार राणा, विकास कुशवाहा, अमरेंद्र कुमार सिंह, रामप्रीत महतो, रामचरित्र महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version