जदयू ने पंचायतों में लगाया चौपाल

साहेबपुरकमाल . जदयू की परचा पर चर्चा को लेकर विभिन्न पंचायतों में चौपाल लगाया गया. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील ने की. सनता उत्तर पंचायत के सनहा नया टोला और मत्तुनरोई में आयोजित चौपाल में जिला कार्यक्रम प्रभारी सत्यप्रकाश नारायण व जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:04 PM

साहेबपुरकमाल . जदयू की परचा पर चर्चा को लेकर विभिन्न पंचायतों में चौपाल लगाया गया. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील ने की. सनता उत्तर पंचायत के सनहा नया टोला और मत्तुनरोई में आयोजित चौपाल में जिला कार्यक्रम प्रभारी सत्यप्रकाश नारायण व जिलाध्यक्ष प्रो प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देकर सशक्तीकरण की दिशा में ठोस पहल की है. इस मौके पर नंद कुमार, युवा जदयू के प्रदेश सचिव किरण देव पटेल, उमाकांत, रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे. खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के मलमल्ला, मेघौल, खोदाबंदपुर आदि गांवों में विधायक मंजु वर्मा के द्वारा चौपाल लगा कर परचा पर चर्चा की गयी. मौके पर रमेश राणा, विकास कुशवाहा, अमरेंद्र कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version