डॉ संजीव के समर्थन में होगा जनसंपर्क अभियान
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के बारे में हुई चर्चातसवीर-बैठक में भाग लेते कांग्रेस कार्यकर्तातसवीर-16बेगूसराय(नगर). जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक कांग्रेस भवन में अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए संभावित तीन-तीन उम्मीदवारों के बारे में सुझाव मांगा. इस […]
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के बारे में हुई चर्चातसवीर-बैठक में भाग लेते कांग्रेस कार्यकर्तातसवीर-16बेगूसराय(नगर). जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक कांग्रेस भवन में अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए संभावित तीन-तीन उम्मीदवारों के बारे में सुझाव मांगा. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बिहार विधान परिषद के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपनी एक सार्थक कार्यशैली है और जब भी गंठबंधन के चुनाव में समर्थन की बात आयी है, तो जिले के कांग्रेसियों ने तन-मन-धन के साथ मदद की है. कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार पहुंच कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांगा. उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी का स्वागत किया. मौके पर कांग्रेस नेता शशिशेखर राय, ब्रजकिशोर सिंह, राजेंद्र महतो, चुनचुन राय, मिथिलेश सिंह, अशोक राय, हारू ण रशीद, अरुण पासवान समेत अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.