कंप्यूटर शिक्षा हमारे दैनिक जीवन का मूल आधार : ठाकुर

तसवीर- सेमिनार में भाग लेते विशेषज्ञतसवीर 2 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). रविवार को भीपीएस कंप्यूटर के द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन-भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एवं कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता के लिए जीवन ज्योति कंप्यूटर केंद्र, खोदाबंदपुर में सेमिनार का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर एवं विशिष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 9:04 PM

तसवीर- सेमिनार में भाग लेते विशेषज्ञतसवीर 2 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). रविवार को भीपीएस कंप्यूटर के द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन-भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एवं कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता के लिए जीवन ज्योति कंप्यूटर केंद्र, खोदाबंदपुर में सेमिनार का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि जीवन ज्योति कंप्यूटर के निदेशक रामबालक चौधरी थे. कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं के स्वागत गान से हुआ. मौके पर भीपीएस के निदेशक श्री ठाकुर ने 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन के बारे में बच्चों को अवगत कराया. साथ ही उन्होंने कहा कि आज कंप्यूटर शिक्षा हमारे दैनिक जीवन का मूल आधार बन चुका है. इससे कोई क्षेत्र वंचित नहीं है. 12वीं छात्र-छात्राओं के लिए कई विकल्प उपलब्ध करा रहा है. सेमिनार के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यह भी जानकारी मिली कि बीसीए एवं एमसीए पाठ्यक्रम इग्नू एवं एमएमएचएपीयू, पटना के माध्यम से वे उच्च शिक्षा नियमित एंव दूरस्थ माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. इससे डिजिटल इंडिया के निर्माण में बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की जानकारी अभाव दूर-दराज के क्षेत्रों मंे है. यह मिशन तभी सफल होगा, जब गांवों बच्चे इसके बारे में जानेंगे. मौके पर कैरियर विशेषज्ञ राज रौशन ने बच्चों को सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज के बारे में बताया. इस अवसरपर इग्नू के कार्यक्रम प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि इग्नू पहले से ही अपने रोजगार आधारित पाठ्यक्रम के माध्यम से डिजिटल इंडिया में अपना योगदान दे रही है. धन्यवाद ज्ञापन पीआओ सीता रमण शुक्ला ने किया.

Next Article

Exit mobile version