जनप्रतिनिधियों में फैलाया जा रहा भ्रम
एनडीए के प्रत्याशी रजनीश कुमार ने चलाया जनसंपर्क अभियान बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के विधान परिषद के एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार बेगूसराय और खगड़िया में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. रविवार को कई क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों से संपर्क के दौरान प्रत्याशी रजनीश कुमार ने कहा कि नीतीश […]
एनडीए के प्रत्याशी रजनीश कुमार ने चलाया जनसंपर्क अभियान
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय-खगड़िया निकाय चुनाव के विधान परिषद के एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार बेगूसराय और खगड़िया में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के बीच सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. रविवार को कई क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों से संपर्क के दौरान प्रत्याशी रजनीश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रत्याशी क्षेत्र में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं.
या तो उन्हें योजनाओं की जानकारी नहीं है या फिर जनप्रतिनिधियों के बीच भ्रम फैला कर उन्हें ठगना चाह रहे हैं. श्री कुमार ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री चापाकल योजना के अंतर्गत हर विधान पार्षद को अपने क्षेत्र में मात्र एक सौ चापाकल गाड़ने की अनुशंसा का अधिकार वर्ष 2013-14 से प्राप्त है. श्री कुमार ने कहा कि बेगूसराय और खगड़िया में 65 एवं 35 के अनुपात से चापाकल गाड़ने की अनुशंसा पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अनुशंसित स्थलों के लिए किया है. शेष दो वर्षों के चापाकल की अनुशंसा वर्तमान सरकार के फाइलों में धुल फांक रहा है. फिर भी विरोधी प्रचार कर लोगों को चापाकलों की गिनती गिनाने में व्यस्त है.
श्री कुमार ने कहा कि ऐसे भ्रामक प्रचार करनेवाले प्रत्याशी से आगाह करते हुए जनप्रतिनिधियों से अपील की है किभ्रामक और गलत बयानवाजी करने वाले प्रत्याशी को बेगूसराय-खगड़िया के जनप्रतिनिधि बैलेट के माध्यम से जवाब देंगे.
इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि भ्रामक प्रचार करने वाले ऐसे प्रत्याशी से मैं अनुरोध करता हूं कि बेगूसराय-खगड़िया के पंचायत प्रतिनिधियों के हित में विधान परिषद में जीतने भी सवाल उठाये या बहस किया उसकी कार्यवाही हूबहू पुस्तक के रू प में बेगूसराय-खगड़िया के जनप्रतिनिधियों के हाथों में पहुंचाया है उस पुस्तक को अवश्य पढ़ने का काम करें. श्री कुमार ने जनप्रतिनिधियों से रू -ब-रू होते हुए कहा कि 358 पंचायतों को यदि पांच लाख रुपये के हिसाब से एमएलसी फंड मिलता को यह राशि 17.9 करोड़ रुपये होते.
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत पूरे छह वर्षो बम मात्र आठ करोड़ रुपये की कुल राशि की अनुशंसा करने का अधिकार बिहार के सभी एमएलसी को प्राप्त है. शेष रुपये एमएलसी फंड में कहां से आयेंगे, इसका भी विवरण उन्हें देना चाहिए. श्री कुमार ने कहा कि बेगूसराय-खगड़िया के सभी पंचायत प्रतिनिधि सजग, सतर्क और सावधान है. इस तरह के बयान देनेवालों को सही समय पर जवाब देंगे.