मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उक्त शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की छौड़ाही : चर्चित आरएसएस कार्यकर्ता राजेश चौरसिया हत्याकांड को अंजाम देनेवाले मुख्य शूटर थाना क्षेत्र के इजराहा निवासी शोभित यादव उर्फ रामबहादुर यादव को देर रात उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि मोबाइल लोकेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 7:56 AM
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उक्त शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
छौड़ाही : चर्चित आरएसएस कार्यकर्ता राजेश चौरसिया हत्याकांड को अंजाम देनेवाले मुख्य शूटर थाना क्षेत्र के इजराहा निवासी शोभित यादव उर्फ रामबहादुर यादव को देर रात उसकी ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जाता है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उक्त शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस के अनुसार, 21 जुलाई, 2014 को बखड्डा चौक पर हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान शोभित बाइक चला रहा था.
उक्त कांड को लेकर थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ 168/14 के तहत एफआइआर दर्ज की गयी थी. पुलिस तहकीकात के दौरान उक्त कांड में छौड़ाही के वर्तमान जिला पार्षद बखड्डा के मनोज यादव समेत 11 लोगों की संलिप्तता सामने आयी थी. हत्याकांड की वजह नवदीप चौरसिया हत्याकांड में राजेश को गवाही देना बताया गया था. इस कांड में संलिप्तता उजागर होने के बाद जिला पार्षद मनोज यादव फरार चल रहा है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
छौड़ाही के थानाध्यक्ष राजरतन ने बताया कि 11 में से छह लोगों के विरुद्ध आरोप सत्य पाये गये थे.इन अपराधियों में से जिला पार्षद मनोज यादव समेत पांच के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. सरेंडर नहीं करने पर इनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी. गिरफ्तार शोभित उर्फ रामबहादुर यादव राजेश हत्याकांड में मुख्य शूटर की भूमिका में था. गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version