भाजपा प्रत्याशी लड़ाई में नहीं : श्रीनारायण
जदयू-राजद कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठकतसवीर- बैठक में भाग लेते पूर्व मंत्रीतसवीर- 2 (आवश्यक)साहेबपुरकमाल . बलिया प्रखंड में सुरेश महतो के आवास पर जदयू-राजद कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सह पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव ने कहा कि जदयू व राजद का एक-एक कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य कर रहा है. […]
जदयू-राजद कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठकतसवीर- बैठक में भाग लेते पूर्व मंत्रीतसवीर- 2 (आवश्यक)साहेबपुरकमाल . बलिया प्रखंड में सुरेश महतो के आवास पर जदयू-राजद कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सह पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव ने कहा कि जदयू व राजद का एक-एक कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य कर रहा है. निकाय चुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार की जीत दिलाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी लड़ाई में कहीं नहीं हैं. विधायक ने पंचायती राज जनप्रतिनिधियों से भी वे अपना हक व सम्मान के लिए डॉ संजीव के पक्ष में ही मतदान करने का आह्वान किया. मौके पर ब्रजकिशोर मेहता, नंद कुमार, रामप्रवेश सिंह, मोती यादव, सुरेश महतो आदि उपस्थित थे.