र्स्पशाघात से ट्रक का खलासी जख्मी
बेगूसराय(नगर). बिजली के तार के स्पर्श में आने से ट्रक का खलासी गंभीर रू प से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भागलपुर जिले के तिलकामांझी निवासी बाबू रजक के 19 वर्षीय पुत्र ट्रक पर खलासी का काम करता था. इसी क्रम में हरपुर ढाला से पश्चिम ट्रक के ऊपर […]
बेगूसराय(नगर). बिजली के तार के स्पर्श में आने से ट्रक का खलासी गंभीर रू प से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भागलपुर जिले के तिलकामांझी निवासी बाबू रजक के 19 वर्षीय पुत्र ट्रक पर खलासी का काम करता था. इसी क्रम में हरपुर ढाला से पश्चिम ट्रक के ऊपर बैठे रहने के चलते वह बिजली के तार की चपेट में आ कर नीचे गिर गया. घटना के बाद ट्रक का चालक खलासी को छोड़ कर फरार हो गया. बाद में घायल खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.