दहेज हत्याकांड के दो नामजद आरोपित गिरफ्तार
वीरपुर . गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पुलिस ने दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने के आरोप में दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. रविवार की रात छापेमारी के क्रम में पुलिस को देखते ही दोनों आरोपित बहियार की तरफ भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दोनों […]
वीरपुर . गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पुलिस ने दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर लाश गायब करने के आरोप में दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. रविवार की रात छापेमारी के क्रम में पुलिस को देखते ही दोनों आरोपित बहियार की तरफ भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ कर थाने ले आयी. इसकी पुष्टि करते हुए वीरपुर के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपितों में पकड़ी निवासी संदीप पंडित व सुरेंद्र पंडित शामिल हैं. दोनों पर गत तीन माह पूर्व अपनी भाभी को जला कर मार देने का आरोप है. इस मामले मंे कांड संख्या 14/15 दर्ज है. इसमें कुल नौ लोगों को नामजद किया गया था. पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.