विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन

आइटीआइ कॉलेज की चहारदीवारी गिरने की जांच कराने की मांगतसवीर- प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य का घेराव करते संगठन के छात्रतसवीर-13बेगूसराय(नगर). आइटीआइ कॉलेज, बेगूसराय की चहारदीवारी गिरने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी व कार्यालय मंत्री ब्रजेश कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:04 PM

आइटीआइ कॉलेज की चहारदीवारी गिरने की जांच कराने की मांगतसवीर- प्रदर्शन के दौरान प्राचार्य का घेराव करते संगठन के छात्रतसवीर-13बेगूसराय(नगर). आइटीआइ कॉलेज, बेगूसराय की चहारदीवारी गिरने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. संगठन के प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी व कार्यालय मंत्री ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में प्राचार्य का घेराव कर छात्रों ने व्यवस्था के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे छात्र इस मौके पर चहारदीवारी गिरने की जांच कराने, इसके लिए दोषी प्राचार्य को इस्तीफा देने, संवेदक पर कार्रवाई करने समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. अजीत चौधरी ने कहा कि निर्माण के समय ही इस संबंध में प्राचार्य को सूचित किया गया था. लेकिन संवेदक पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. जिसके कारण दीवार निर्माण के तुरंत बाद ही गिर गया. इस मौके पर छात्रों के प्रदर्शन को लेकर घंटों कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मौके पर नगर अध्यक्ष विजेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार, मृत्युंजय गांेलू, शुभम कुमार, समीर कुमार, कैलाश कुमार, मनीष कुमार समेत अन्य छात्रों ने चाहरदीवारी को नये सिरे से बनाये जाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version