छात्रों ने जाम की सड़क

बखरी-खगड़िया मुख्य पथ ठप रहने से वाहनों की लगी लंबी कतार विद्यालय प्रधान का तर्क प्रमाणपत्र जमा करने की तिथि खत्म हो गयी बखरी : उच्च विद्यालय, परिहारा में छात्रवृत्ति की राशि के लिए आय प्रमाणपत्र जमा नहीं लेने से नाराज छात्रों ने सोमवार को बखरी-खगड़िया मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 8:12 AM
बखरी-खगड़िया मुख्य पथ ठप रहने से वाहनों की लगी लंबी कतार
विद्यालय प्रधान का तर्क प्रमाणपत्र जमा करने की तिथि खत्म हो गयी
बखरी : उच्च विद्यालय, परिहारा में छात्रवृत्ति की राशि के लिए आय प्रमाणपत्र जमा नहीं लेने से नाराज छात्रों ने सोमवार को बखरी-खगड़िया मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम की वजह से सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
सड़क को जाम कर रहे छात्र विनोद, सौरव, गुलशन, विनय, विशाल आदि ने आरोप लगाया कि छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक आय प्रमाणपत्र विद्यालय प्रधान द्वारा यह कह कर नहीं लिया जा रहा है कि उक्त प्रमाणपत्र जमा करने की तिथि खत्म हो गयी है, जबकि प्रखंड कार्यालय से ही विलंब से प्रमाणपत्र निर्गत किया गया. इसमें छात्रों का क्या दोष है. ऐसे में वे लोग छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेंगे. लगभग आधा घंटे तक सड़क जाम के पश्चात सूचना पाकर उपप्रमुख अमित देव, थानाध्यक्ष रंजन कुमार आदि जाम स्थल पर पहुंचे और नराज छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
छात्रों ने कहा कि विद्यालय प्रशासन का ऐसा रवैया रहा तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का विवश हो जायेंगे. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी चौहान ने बताया कि विभागीय आदेश के अनुसार 25 जून तक छात्रों को विद्यालय में आय प्रमाणपत्र जमा करना था.
जिन छात्रों का निर्धारित तिथि में आय प्रमाणपत्र जमा हुआ, उसकी सूची जिले को भेज दी गयी है. उन्होंने कहा कि छूटे हुए छात्रों के लिए डीइओ का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. सड़क जाम रहने से जहां-तहां गाड़ियां खड़ी रहीं, जिससे राहगीरों को काफी परेशान का सामना करना पड़ा.