वेेल्डिंग नहीं कराने पर दुकानदार ने पीटा
नावकोठी . ट्रैक्टर के डाले की वेल्डिंग नहीं करने पर दुकानदार द्वारा वाहनमालिक की पिटाई कर दी गयी. दुकानदार इस बात से नाराज था कि ट्रैक्टर मालिक पीरनगर निवासी उमेश महतो ने उनकी दुकान में डाला की वेल्डिंग नहीं करायी. पीडि़त ट्रैक्टर मालिक ने स्थानीय थाने में कांड संख्या 74/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते […]
नावकोठी . ट्रैक्टर के डाले की वेल्डिंग नहीं करने पर दुकानदार द्वारा वाहनमालिक की पिटाई कर दी गयी. दुकानदार इस बात से नाराज था कि ट्रैक्टर मालिक पीरनगर निवासी उमेश महतो ने उनकी दुकान में डाला की वेल्डिंग नहीं करायी. पीडि़त ट्रैक्टर मालिक ने स्थानीय थाने में कांड संख्या 74/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दो लोगों को नामजद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.