तीन प्राध्यापकों को दी गयी भावभीनी विदाई

तसवीर- प्राध्यापकों को विदाई देते कॉलेजकर्मीतसवीर- 9गढ़हारा . एपीएसएम कॉलेज, बरौनी में कार्यरत तीन प्राध्यापक डॉ विनोद कुमार सिन्हा, प्रो रमेश प्रसाद सिंह एवं प्रो गिरीशचंद्र प्रसाद सिन्हा की विदाई पर मंगलवार को समारोह का आयोजन कर की गयी. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद ने की. संचालन प्रो बीके शर्मा ने किया. समारोह को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 5:04 PM

तसवीर- प्राध्यापकों को विदाई देते कॉलेजकर्मीतसवीर- 9गढ़हारा . एपीएसएम कॉलेज, बरौनी में कार्यरत तीन प्राध्यापक डॉ विनोद कुमार सिन्हा, प्रो रमेश प्रसाद सिंह एवं प्रो गिरीशचंद्र प्रसाद सिन्हा की विदाई पर मंगलवार को समारोह का आयोजन कर की गयी. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद ने की. संचालन प्रो बीके शर्मा ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए डॉ केदारनाथ कंत ने कहा कि तीनों प्राध्यापक सेवानिवृत्त हुए हैं. श्री कंत ने प्राध्यापकों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका व्यवहार व विचार सदैव कॉलेजकर्मियों एवं प्राध्यापकों के बीच बेहतर रहा. विदाई के दौरान छात्र-छात्राओं सहित प्राध्यापकों की आंखें नम हो गयीं. इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ भुवनेश्वर दत्त, डॉ चंद्रभानु प्रसाद सिंह, अनिल शर्मा सिन्हा, रामकुमार सिंह, डॉ सपना चौधरी, डॉ जीवानंद झा, विजय शर्मा, डॉ सुशील कुमार, डॉ मुकेश कुमार, राम मिलन राय, निदेश सिंह आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुशील कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version