सिगनल पार्ट्स की चोरी होने से ट्रेनों का परिचालन बाधित
सिगनल फेल होने से डाउन साइड की गाडि़यों का परिचालन मेन लाइन से कराया जा रहा तसवीर- चोरी गयी सिगनल लाइट का पोलतसवीर- 7गढ़पुरा . अंचल क्षेत्र से गजुरने वाली समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड के गढ़पुरा रेलवे लाइन पर सोमवार की रात चोरों ने सिगनल के पार्ट्स, लाइट वगैरह को खोल लिया. जानकारी के अनुसार, डाउन लाइन […]
सिगनल फेल होने से डाउन साइड की गाडि़यों का परिचालन मेन लाइन से कराया जा रहा तसवीर- चोरी गयी सिगनल लाइट का पोलतसवीर- 7गढ़पुरा . अंचल क्षेत्र से गजुरने वाली समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड के गढ़पुरा रेलवे लाइन पर सोमवार की रात चोरों ने सिगनल के पार्ट्स, लाइट वगैरह को खोल लिया. जानकारी के अनुसार, डाउन लाइन साइड के खनुआ ढाला से पूर्व सिगनल एस-12 तथा सी-12 की लाइट व उसमें लगे पार्ट्स वगैरह को चोरों ने उड़ा लिया. स्टेशन अधीक्षक राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि इसकी सूचना रेलवे के ओसी व आरपीएफ के बाद सूचना पाकर सिगनल जेई राजेश कुमार गौतम, आरपीएफ के एसआइ नागेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल करने के बाद बगल के खनुआ गांव के लोगों से पूछताछ की. सिगनल फेल होने से डाउन साइड की सभी गाडि़यों का परिचालन मेन लाइन से कराया जा रहा है.