धन कुबेरों को विप में जाने से रोकें : शत्रुघ्न

भाकपा प्रत्याशी उषा सहनी को विजयी बनाने की अपीलतसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंहतसवीर-6बेगूसराय (नगर). विधान परिषद की सीट शुरू से ही गरिमामयी रही है. इन दिनों इस सीट पर कुछ धन कुबेरों की पैनी नजर है. इसे बेगूसराय एवं खगडि़या जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि वैसे धन कुबेरों को बेनकाब करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 6:04 PM

भाकपा प्रत्याशी उषा सहनी को विजयी बनाने की अपीलतसवीर-पत्रकारों को संबोधित करते पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंहतसवीर-6बेगूसराय (नगर). विधान परिषद की सीट शुरू से ही गरिमामयी रही है. इन दिनों इस सीट पर कुछ धन कुबेरों की पैनी नजर है. इसे बेगूसराय एवं खगडि़या जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि वैसे धन कुबेरों को बेनकाब करेंगे. किसी भी कीमत में ऐसे लोगों को जीत कर विधान परिषद के अंदर नहीं जाने दिया जायेगा. उक्त बातें शहर के कार्यानंद भवन में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद एवं भाकपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहीं. श्री सिंह ने कहा कि बेगूसराय-खगडि़या निकाय प्राधिकार चुनाव में व्यापक पैमाने पर करोड़ रुपये से भी अधिक की घडि़यां एवं अन्य लुभावने कीमती सामान मतदाताओं को भ्रष्ट बनाने के उद्देश्य से बांटे जा रहे हैं. यह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का नग्न व वीभत्स प्रमाण है. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने भारत के निर्वाचन आयोग से इन धन कुबेरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने मतदाताओं से निष्पक्ष, निर्भीक एवं धन कुबेरों को शिकस्त देने के लिए गरीब की बेटी प्रत्याशी उषा सहनी को विजयी बनाने की अपील की. बछवाड़ा के विधायक अवधेश राय ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में धन कुबेरों के द्वारा पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है. इसके लोभ में बेगूसराय और खगडि़या के मतदाता नहीं आनेवाले हैं. मौके पर भाकपा के जिला सचिव गणेश सिंह, भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान, सत्यदेव सिंह, मुन्ना कुमार समेत अन्य वामपंथी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version