संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .भाकपा माले जिला पार्टी कार्यालय से अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के आह्वान पर कार्यकर्ता मार्च निकालते हुए समाहरणालय पहुंचे. मार्च का नेतृत्व किसान महासभा के जिला सचिव रमापति यादव, पार्टी के जिला सचिव दिवाकर कुमार, माले नेता चंद्रदेव वर्मा, नूर आलम, मारो पासवान, डॉ यू चंद्रा, मो सैफी, लड्डूलाल दास, जसम के जिला सचिव दीपक सिन्हा,ललित साह, तपश्वर महतों, अजरुन यादव समेत अन्य लोगों ने किया.
मार्च में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि नया भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी है. इसके बदले भूमि संरक्षण कानून बनाना होगा, तभी कृषि योग्य भूमि की सुरक्षा हो सकती है. किसान सभा के जिला सचिव रमापति यादव ने बिहार में चल रहे किसान मजदूरों के आंदोलन पर पुलिसिया दमन बंद करने, बलिया अनुमंडल पर माले के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए माले के जिला सचिव सहित अन्य लोगों पर फर्जी मुकदमा वापस करने की मांग की.