आरसीएस कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा

तसवीर- हंगामा करते छात्र संगठन के सदस्यतसवीर 12चेरियाबरियारपुर . एआइएसएफ के छात्रों ने मंगलवार को आरसीएस कॉलेज, मंझौल में चले रहे भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा कर कार्य में लगे मजदूरों को काम करने से घंटों रोके रखा. संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि भवन निर्माण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 7:04 PM

तसवीर- हंगामा करते छात्र संगठन के सदस्यतसवीर 12चेरियाबरियारपुर . एआइएसएफ के छात्रों ने मंगलवार को आरसीएस कॉलेज, मंझौल में चले रहे भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा कर कार्य में लगे मजदूरों को काम करने से घंटों रोके रखा. संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है, परंतु अब तक निर्माण स्थल पर कार्य तालिका एवं प्राक्कलन राशि से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है. भाकपा नेता संजीव कुमार ने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाके का इकलौता डिग्री कॉलेज है. इस पर अनुमंडल की दर्जनों पंचायतों के छात्र-छात्राओं का भविष्य टिका है. परंतु, कॉलेज प्रबंधन की कर्तव्यहीनता के कारण छात्र-छात्राओं के लिए एक भी चापाकल नहीं है. इस संबंध में प्राचार्य डॉ राम अवधेश सिंह ने बताया कि बोर्ड लिख कर रखा है. एक-दो दिन में स्थल पर लग जायेगा.