भाजपा सबको सम्मान देनेवाली पार्टी : अमर

साहेबपुरकमाल . लोकसभा चुनाव, 2014 की तरह विधान परिषद चुनाव में भी एनडीए द्वारा महागंठबंधन का नामोनिशान मिटा दिया जायेगा. इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है. उक्त बातें तरवन्ना गांव स्थित अपने आवास पर आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा नेता अमर कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 6:04 PM

साहेबपुरकमाल . लोकसभा चुनाव, 2014 की तरह विधान परिषद चुनाव में भी एनडीए द्वारा महागंठबंधन का नामोनिशान मिटा दिया जायेगा. इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी रजनीश कुमार के समर्थन में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है.

उक्त बातें तरवन्ना गांव स्थित अपने आवास पर आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा नेता अमर कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि भाजपा सभी धर्म और समुदाय को सम्मान देनीवाली पार्टी है, जबकि महागंठबंधन समाज को बांटने काम करता है.

भाजपा नेता मनोज सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का हक व सम्मान के लिए रजनीश कुमार हमेशा संघर्ष करते आ रहे हैं. बैठक की अध्यक्षता दशरथ सिंह ने की. संचालन जनार्दन पटेल ने किया. मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान, अशोक सिंह, अमरेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र झा, उदय सिंह, रामरतन शर्मा, शशि दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version