पायडल रिक्शाचालकों पर गाली-गलौज करने का आरोप
बेगूसराय(नगर). ई रिक्शा व पायडल रिक्शाचालकों के बीच लगातार टकराव जारी है. ई रिक्शा की बढ़ रही संख्या से पायडल रिक्शाचालकों के बीच हमेशा वाद-विवाद होते रहता है. बुधवार को ई रिक्शा चालकों ने पायडल रिक्शाचालकों पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. इस दौरान दर्जनों […]
बेगूसराय(नगर). ई रिक्शा व पायडल रिक्शाचालकों के बीच लगातार टकराव जारी है. ई रिक्शा की बढ़ रही संख्या से पायडल रिक्शाचालकों के बीच हमेशा वाद-विवाद होते रहता है. बुधवार को ई रिक्शा चालकों ने पायडल रिक्शाचालकों पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. इस दौरान दर्जनों इ रिक्शा चालकों ने हड़ताली चौक से थाना गेट तक अपने रिक्शे को खड़ा कर दिया. बाद में नगर थाने के अवर निरीक्षक एलबी सिंह ने रिक्शाचालकों को उक्त स्थान से हटाने का निर्देश दिया. इस मौके पर इ रिक्शा चालक शिवशंकर सिंह, दीपक कुमार, राजेश राय, बलराम साह, दिलीप चौहान, अजमत, सुनील साह, विकास कुमार समेत अन्य रिक्शा चालक उपस्थित थे.