फॉर्म जमा करने गयी विवाहिता बेहोश
नीमाचादंपुरा. सदर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर बुधवार को कन्या विवाह योजना का फॉर्म जमा करने गयी विवाहिता बेहोश हो गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने बेहोश विवाहिता को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भरती कराया. उक्त विवाहिता चिलमिल पंचायत निवासी रामदेव शर्मा की पुत्री 20 वर्षीया नूतन कुमारी बतायी गयी […]
नीमाचादंपुरा. सदर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर बुधवार को कन्या विवाह योजना का फॉर्म जमा करने गयी विवाहिता बेहोश हो गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने बेहोश विवाहिता को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भरती कराया. उक्त विवाहिता चिलमिल पंचायत निवासी रामदेव शर्मा की पुत्री 20 वर्षीया नूतन कुमारी बतायी गयी है. इस संबंध में बताया जाता है कि सदर प्रखंड स्थित आरटीपीए काउंटर के पास शेड नहीं बने रहने के कारण लोग चिलचिलाती धूप में ही खुले आसमान तले लाइन में खड़े होकर फॉर्म जमा करने को विवश होना पड़ता है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. चिलमिल के मुखिया शंकर शर्मा ने बीडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया है. बीडीओ ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.