माउंट लिट्रा जी स्कूल में मनाया गया चिकित्सक दिवस
तसवीर- डॉक्टर्स डे के मौके पर उपस्थित बच्चे व अतिथितसवीर-12(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). पहली जुलाई को डॉ विधानचंद्र राय की स्मरण में उनको श्रद्धांजलि देते हुए संपूर्ण चिकित्सा जगत को उनके कठिन परिश्रम एवं उनके निरंतर सामाजिक कल्याण के लिए प्रयत्नशील होनेवाले चिकित्सकों के सम्मन में माउंट लिट्रा के प्रांगण में किडजी टाउनशिप एवं किडजी विष्णु चौक के […]
तसवीर- डॉक्टर्स डे के मौके पर उपस्थित बच्चे व अतिथितसवीर-12(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). पहली जुलाई को डॉ विधानचंद्र राय की स्मरण में उनको श्रद्धांजलि देते हुए संपूर्ण चिकित्सा जगत को उनके कठिन परिश्रम एवं उनके निरंतर सामाजिक कल्याण के लिए प्रयत्नशील होनेवाले चिकित्सकों के सम्मन में माउंट लिट्रा के प्रांगण में किडजी टाउनशिप एवं किडजी विष्णु चौक के छात्र-छात्राओं के द्वारा सामूहिक रू प से चिकित्सक दिवस मनाया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने उपस्थित डॉक्टरों के सम्मान में कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. डॉक्टरों के सेवा भाव एवं त्याग की भावना पर आधारित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गयी. बच्चों ने इस मौके पर अस्पताल में भी जाकर डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किया. ज्ञात हो कि विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा खुद एक अनुभवी एवं सह्वदय दंत चिकित्सक हैं. बेगूसराय शहर के कई गण्यमान्य डॉक्टर आज के दिन छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर उनका उत्साहवर्द्धन कर रहे थे. विज्ञान ओलिंपियाड में चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा उपस्थित डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टरों के उपकारों को मानव कभी भूल नहीं सकता.