त्रिदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
तसवीर- परिचय प्राप्त करते एएसपी कुमार मयंकतसवीर- 14 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). खेल को ईमानदारी के साथ खेलें और इसे देश को समाज हित मंे आगे बढ़ाएं. उक्त बातें सन फ्लावर स्कूल, नागदह में रामनंदन सिंह स्मृति जयंती समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए एएसपी कुमार मयंक ने कहीं. उन्होंने कहा कि खेल का मैदान ही […]
तसवीर- परिचय प्राप्त करते एएसपी कुमार मयंकतसवीर- 14 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). खेल को ईमानदारी के साथ खेलें और इसे देश को समाज हित मंे आगे बढ़ाएं. उक्त बातें सन फ्लावर स्कूल, नागदह में रामनंदन सिंह स्मृति जयंती समारोह कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए एएसपी कुमार मयंक ने कहीं. उन्होंने कहा कि खेल का मैदान ही एक ऐसी जगह है. जहां आपसी तालमेल से जीत मिलती है. वहीं भाजपा नेता कुंदन कुमार ने कहा कि कबड्डी मिट्टी और गांव से जुड़ा हुआ खेल है, जो समाज को जोड़ने का काम करता है. कुमार मयंक ने नारियल फोड़ कर खेल का उद्घाटन किया. तीन दिवसीय आयोजन में र्स्पोटिंग क्लब, बीहट, र्स्पोटिंग क्लब, नागदह, भैरव भारती क्लब रानी, सन फ्लावर नागदह, सिमरिया, पपरौर, मटिहानी सहित कुल 15 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिला कबड्डी संघ के सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल ने बताया कि इस आयोजन में महिला-पुरुष दोनों ही टीमें हिस्सा ले रही हैं. फाइनल मुकाबला तीन जुलाई को होगा. मौके पर संरक्षक राजकुमार सिंह राजू, उपाध्यक्ष रामसागर सिंह, संयुक्त सचिव परमानंद सिंह, पवन कुमार, आयोजन समिति के संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार, अमरेश पासवान आदि उपस्थित थे. मंच संचालन कुंदन कुमार ने किया.
