साठा में ट्रेनों का हो ठहराव
संवाददाता, मंसूरचक .प्रखंड क्षेत्र के साठा जगत स्टेशन पर सभी प्रमुख गाड़ियों का ठहराव एवं स्टेशन की अन्य समस्याओं को लेकर पूर्व घोषित सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा मंगलवार को स्टेशन पर धरना दिया गया. अध्यक्षता जिला पार्षद उपाध्यक्षा शहाना खातून ने की. लोगों की मुख्य मांग कमला गंगा इंटरसिटी फास्ट पैसेंजर, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, भागलपुर-मुजफ्फपुर इंटरसिटी […]
संवाददाता, मंसूरचक .प्रखंड क्षेत्र के साठा जगत स्टेशन पर सभी प्रमुख गाड़ियों का ठहराव एवं स्टेशन की अन्य समस्याओं को लेकर पूर्व घोषित सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा मंगलवार को स्टेशन पर धरना दिया गया. अध्यक्षता जिला पार्षद उपाध्यक्षा शहाना खातून ने की. लोगों की मुख्य मांग कमला गंगा इंटरसिटी फास्ट पैसेंजर, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, भागलपुर-मुजफ्फपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस अप व डाउन का ठहराव की मांग की गयी. कहा गया कि साठा स्टेशन के समीप स्थित गुमटी नं 28 के समीप सिगनल ट्रैक में सटे रहने के कारण सैकड़ों लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. दर्जनों लोगों की मौत हो गयी है. उक्त सिगनल को उचित दूरी पर स्थापित किया जाय. साठा जगत स्टेशन पर आने- जाने के लिए पहुंच पथ का निर्माण किया जाय. रेलवे के अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर दूरभाष पर धरनार्थियों की डीआरएम, हाजीपुर से बात करायी. डीआरएम ने दूरभाष पर समस्याओं के निराकरण हेतु तीन अक्तूबर को मिलने का समय दिया. इस अवसर पर मुखिया सुधीर कुमार मुन्ना, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, सीपीआइ अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर, सत्यनारायण महतो, मधुकांत कुमार, संदीप चौधरी, मो तसौवर, विद्यासागर यादव, ललीता पासवान, गौतम चौधरी, उपप्रमुख अहमद हुसैन, मुकेश कुमार, निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.