Begusarai News : छौड़ाही में 50 हजार का इनामी अपराधी दिलखुश उर्फ रजनीश गिरफ्तार
Begusarai News : बेगूसराय पुलिस का जिला इन्वेस्टिगेशन यूनिट और बिहार पुलिस का स्पेशल टास्क फोर्स इन दिनों एक्शन मोड में काम करते हुए बदमाशों को लगातार गिरफ्तार कर रही है.
बेगूसराय. बेगूसराय पुलिस का जिला इन्वेस्टिगेशन यूनिट और बिहार पुलिस का स्पेशल टास्क फोर्स इन दिनों एक्शन मोड में काम करते हुए बदमाशों को लगातार गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी एक बार फिर देर रात गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर 50 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. स्पेशल टीम को यह सफलता छौड़ाही थाना क्षेत्र में मिली है, जहां से एसटीएफ और डीआइयू की टीम ने वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी निवासी 50000 के इनामी अपराधी दिलखुश उर्फ रजनीश उर्फ खुशदिल को कट्टा एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस के वरीय अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं.
छौड़ाही थाना क्षेत्र में हरेरामपुर बहियार के पास से हुई गिरफ्तारी
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार डीआइयू को रात में सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी बदमाश दिलखुश उर्फ रजनीश उर्फ खुशदिल छौड़ाही थाना क्षेत्र में हरेरामपुर के आसपास देखा गया है. इसके बाद डीआइयू ने इसकी सूचना एसटीएफ को दी और दोनों टीम मौके पर पहुंची. अपने को घिरता देखकर इसने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने कड़ी घेराबंदी कर दी थी, इसके बाद हरेरामपुर बहियार में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. होंडा स्ट्रीम बाइक बीआर 09 ए क्यू-3364 पर सवार उक्त कुख्यात के पास से एक लोडेड देसी कट्टा एवं पांच गोली बरामद किया गया है. दिलखुश उर्फ रजनीश उर्फ खुशदिल पर सिर्फ वीरपुर थाना में संगीन अपराध तीन, बरौनी एक तथा मुफस्सिल थाना में दो मामले दर्ज हैं. यह अपराधी कई हथियारों से लैस होकर लगातार दहशत फैलाते रहता था. उसने गांव के लोगों पर फायरिंग किया था. चौकीदार पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा इस पर 50000 का इनाम घोषित किया गया और एसटीएफ की टीम लंबे समय से इसके पीछे पड़ी हुई थी.
एसटीएफ व बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
दिलखुश उर्फ रजनीश उर्फ खुशदिल ने 1 दिसंबर 2020 को सहुरी निवासी रामचंद्र राय के घर पर चढ़कर जमकर गाली-गलौज किया था, गोली चलाई थी. घर के सभी लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया, जिससे उन लोगों की जान बच गई. जाते-जाते बदमाशों ने सबको जान से मारने की धमकी दी थी. यह मामला वीरपुर थाना में दर्ज कराया गया. वीरपुर थाना में दर्ज दूसरा मामला चौकीदार पर हमले से संबंधित है. जब 23 अक्टूबर 2023 की रात दो चौकीदार की ड्यूटी भवानंदपुर दुर्गा पूजा मेला में लगी हुई थी. इसी दौरान रात करीब 10:00 बजे दिलखुश सहित चार बदमाश मेला में बवाल करने का प्रयास कर रहे थे. चौकीदारों ने जब उसे रोका तो दिलखुश ने चौकीदार पंकज कुमार पर जानलेवा हमला कर दिया. सभी ने मिलकर पिस्तौल से उसके सिर पर वार कर दिया था। आसपास के लोग जब जुटे तो सभी भाग गया.
जिले के विभिनन थानों में दर्ज हैं दर्जनों मामले
वीरपुर में तीसरा मामला थानाध्यक्ष संजीव कुमार के बयान पर दर्ज हुआ था. वीरपुर थानाध्यक्ष एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष 10 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे जब दिलखुश के घर पर छापेमारी करने पहुंचे तो पुलिस की भनक लगते ही वह फरार हो गया लेकिन उसके घर से एक देसी कट्टा, मैगजीन सहित एक देसी पिस्टल पिस्टल, गोली और तीन बाइक बरामद किया गया था. इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को इसके संबंध में कई इनपुट मिले थे. इस पर मुफस्सिल थाना में भी अपहरण और हत्या का मामला दर्ज है. जिसमें आरोप है कि 31 जुलाई 2024 की रात पसपुरा निवासी मुकेश सिंह के पुत्र यशवंत कुमार का अपहरण रामदीरी जाने के दौरान रास्ते में कर लिया गया था. मामले की सूचना मुफस्सिल थाना को दी दर्ज गई थी. बाद में दो अगस्त को यशवंत की लाश गुप्ता-लखमीनियां बांध के बगल में बरामद किया गया था.कहते हैं अधिकारी
एसपी ने बताया कि सहुरी निवासी दिलखुश उर्फ रजनीश उर्फ खुशदिल का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. इस पर वीरपुर थाने में छह, मुफस्सिल थाना में दो एवं बरौनी थाना में एक मामला दर्ज है. जिसमें से वीरपुर थाना के दो मामले एवं मुफस्सिल थाना के एक मामले में यह वांछित था. रात में सूचना मिली कि उक्त अपराधी छौड़ाही थाना क्षेत्र के हरेरामपुर में आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर एसटीएफ, डीआइयू एवं छौड़ाही थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है