किसान महापंचायत में 50 हजार किसानों को शामिल करने की मिली अनुमति

मांगों को लेकर एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजित करने का फैसला सर्वसम्मति से आज की बैठक में लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:44 PM

बेगूसराय. बिहार राज्य किसान सभा के 35वां राज्य सम्मेलन के अवसर पर फसल बीमा पुनः बिहार में चालू करने, किसानों का कर्ज माफ करने,दुग्ध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर दूध पर 10 रुपये सब्सिडी देने, आवारा पशुओं की आवारा गर्दी पर रोक लगाने,एमएसपी की कानूनी गारंटी देने और 60 साल की उम्र से सभी पुरुष एवं महिला किसानों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन देने आदि मांगों को लेकर एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजित करने का फैसला सर्वसम्मति से आज की बैठक में लिया गया. महापंचायत में पचास हजार किसानों को शामिल करने की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई. किसान महापंचायत को देश के जाने-माने किसान नेता संबोधित करेंगे. राज्य सम्मेलन की तैयारी हेतु विस्तृत योजना बनायी गयी. राज्य सम्मेलन एवं किसान महापंचायत की तैयारी हेतु एक स्वागत समिति का गठन भी किया गया.इस अवसर पर कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि जब नमक एक रुपये किलो बिकता था तो गेहूं 11 रुपये किलो बिक रहा था। आज टाटा का नमक 28रु किलो बिक रहा है और गेहूं मात्र 22-23 रुपये किलो बिका. चुकी नमक टाटा बनाती है, इसलिए उसमें 28 गुना की वृद्धि हुई और गेहूं किसान पैदा करता है. इसलिए मात्र 2 गुना की वृद्धि हुई. किसानों से किसानी छीनने के लिए दिन-रात सरकार साजिशे रच रही है. मगर उनके साजिशों को नाकाम करने के लिए किसानों ने भी अपनी कमर कस ली है. इसलिए इस ऐतिहासिक सम्मेलन को सफल बनाने हेतु गांव-गांव,घर-घर जाकर बेगूसराय के 50000 किसानों के बीच हम संपर्क अभियान चलाएंगे और किसान सभा की सदस्यता भर्ती करेंगे। किसान महापंचायत के अवसर पर 1000 ट्रैक्टर का विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.इस आयोजन को सफल बनाने हेतु 251 सदस्यों की स्वागत समिति की सूची किसान सभा के कार्यकारी जिला सचिव दिनेश सिंह ने पेश की. जिसमें स्वागताध्यक्ष बेगूसराय सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह तथा स्वागत समिति के उपाध्यक्ष बेगूसराय कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह, कुमार गणेश शंकर सिंह, टुनटुन दास,राकेश कुमार सिंह,सत्य नारायण महतो,सुशील महतो, रामकुमार सिंह, प्रहलाद सिंह,अशोक यादव,चंद्रभूषण सिंह,रामचरित्र महतो,तनवीर अहमद,जयप्रकाश सिंह, संजीव कुमार चुने गये. स्वागत महासचिव कार्यकारी जिला सचिव दिनेश सिंह,स्वागत सचिव रामाधार कुमार, राम प्रमोद सिंह, मनोज यादव,संजीव सिंह,संजीव पासवान, धर्मेंद्र कुमार, रामनरेश महतो,संजीव सिंह, अशोक राय, अशोक सिंह, गणेश चौधरी और वित्त उप समिति के संयोजक अरविंद सिंह का नाम सर्वसम्मति से चुना गया. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग विभागों के साथियों को लेकर 51 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन किया गया. इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए बेगूसराय कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बेगूसराय की क्रांतिकारी धरती पर किसानों का इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए हम लोग तन मन और धन के साथ हर तरह से हर कुर्बानी देने को तैयार हैं. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमार गणेश शंकर सिंह ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version